बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच। 28 सितम्बर को वन विभाग ने बच्चों को भेड़िए से बचाने को फायर किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है। डीएफओ राम सिंह यादव ने जारी बयान में कहा है कि 28 सितम्बर को वन विभाग के सर्च अभियान में ग्राम-मझारा तौकली के मजरा-रोहितपुरवा में पहुंची थी। गन्ने व धान के खेत के किनारे बने घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। अचानक एक भेड़िया धान के खेत में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की तरफ घात लगाकर छिपकर बैठा हुआ दिखा। भेड़िया बच्चे पर हमला करने के लिए झपटा। रेस्क्यू टीम द्वारा घटना कारित होने से रोकने के लिये तात्कालिक सुरक्षा की दृष्टि से उस पर फायर किया था। भेड़िया धान के खेत से भागकर बगल के गन्ने के खेत में चला गया। शाम पांच बजे लगभग तलाशी दल को ड्रोन कैमरे में भेड़िया गन्ने के खेत में दिखाई दिया। ...