रुडकी, दिसम्बर 30 -- एडीएम पीआर चौहान और जेएम दीपक रामचंद्र शेट ने मंगलवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत गाधारौना गांव में लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे सात साल के बच्चे हस्सार पर सभी की नजरें टिक गईं। उसने आत्मविश्वास के साथ गांव में बॉक्सिंग अकादमी बनवाने की मांग रखी, ताकि वह और गांव के अन्य बच्चे बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। अधिकारियों ने बच्चे की प्रतिभा की सराहना कर खेल विभाग से समन्वय कर आवश्यक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में 120 ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...