प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- पट्टी ,हिन्दुस्तान संवाद। बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बहुता में वार्षिक खेल उत्सव का समापन हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। बल्कि बच्चों में अनुशासन,आत्मविश्वास और सहयोग की भावना भी विकसित करने में मदद करता हैं। उन्होंने बाल अधिकार परियोजना के प्रयासों की सराहना की। तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर अच्छे लाल बिंद ने विचार रखे। कार्यक्रम में रुर चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव, कांस्टेबल अभिनव नारायण सिंह, रोज...