सीतापुर, अप्रैल 17 -- कमलापुर, संवाददाता। कसमडां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्योतिशाहलमपुर व प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर में तय समय के काफी देर बाद भी अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। गुरुवार को बच्चे तय समय के अनुसार विद्यालय के गेट पर आकर खड़े हो गए। काफी देर तक अध्यापकों के स्कूल नहीं पहुंचने पर बच्चों ने परिजनों को बताई। गुस्साए परिजनों ने जिला खंड शिक्षा अधिकारी को मौखिक शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों का आरोप है अध्यापक प्रतिदिन बाहर से आने का हवाला देकर देरी से विद्यालय आते हैं। अध्यापकों के लापरवाही के कारण स्कूल के गेट की चाभी एक छात्र को दी हुई है। जो प्रतिदिन आठ बजे के बाद आकर गेट खोलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...