नई दिल्ली, मई 8 -- बच्चे अक्सर स्कूल से लौटने के बाद पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में काफी सारे पैरेंट्स बच्चों को मार-पीट कर फोर्सफुली पढ़ने के लिए बैठाते हैं। इससे बच्चे के मन में पढ़ाई को लेकर निगेटिव असर होता है। कई बच्चे तो इसी वजह से जल्दी सीख ही नहीं पाते क्योंकि उनका मन लगातार खेल पर लगा होता है। अगर आपका बच्चा भी होमवर्क से जी चुराता है तो डांटने-मारने की बजाय ये तरीके अपनाएं।बच्चे का शेड्यूल बनाएं बच्चे के लिए एक निश्चित शेड्यूल फिक्स करें। जिसमे उसके पढ़ाई का एक टाइम हो। इसके साथ ही खेलने-कूदने के साथ ही कुछ फ्री टाइम हो। जब वो अपने मनचाहे काम करे।छोटे-छोटे टास्क सेट करें बच्चे के पढ़ने के टाइम पर उसे छोटे-छोटे गोल्स सेट कर के दें। जिसे वो पूरा कर ले तो फौरन तारीफ करें और पढ़ने के लिए मोटिवेट करें। इससे बच्चे को पढ़ने के लिए ...