गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे लोहरदग्गा रोड स्थित नवीन पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर शाम इलेक्ट्रिक रिक्शा पलटने से हरिओम कॉलोनी निवासी चालक पवन कुमार गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के मुताबिक पवन दुंदरिया से सवारी छोड़कर गुमला लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक बच्चा दौड़ गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...