नई दिल्ली, मार्च 21 -- बच्चे के सीने में जकड़न होने और सांस लेने पर तकलीफ होने पर डॉक्टर कई बार नेबुलाइजर लगाने की सलाह देते हैं। नेबुलाइजर में सांस के जरिए बच्चे को कंजेशन रिलीफ की दवा दी जाती है। जिससे सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है। लेकिन काफी सारे पैरेंट्स एक बार प्रिसक्राइब दवा और नेबुलाइजर को बच्चे के हर बार सर्दी-जुकाम होने पर देने लगते हैं। जो कि बेहद हार्मफुल है। ऐसा करना बच्चे की सेहत के साथ खिलवाड़ है। जानें बिना डॉक्टर के प्रिसक्राइब किए नेबुलाइजर देने के नुकसान।कब दिया जाता है नेबुलाइजर डॉक्टर बच्चों को नेबुलाइजर लगाने की सलाह तब देते हैं जब बच्चे को लोअर एयरवे की प्रॉब्लम होती है और बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होती है। आमतौर पर ये प्रिस्क्रिप्शन डॉक्टर बच्चे के चेस्ट की आवाज को स्टेथेस्कोप से सुनने के बाद ही देते हैं। घर में ...