रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर। एक महिला रहस्यमय तरीके से बच्चे के साथ लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंवर पाल पुत्र शिव सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जनवरी को समधी रामबाबू व उसके दामाद गजेंद्र उसकी बेटी और उसके पुत्र को उनके घर छोड़ गए थे। तब से उनकी बेटी सपना उनके साथ उनके घर सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर में रह रही थी। 26 जनवरी को पुत्री सपना अपने दूधमुंहे पुत्र को लेकर मोहल्ले में दुकान तक जाने को कहकर गई थी। देर शाम तक घर नहीं आई। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और आसपास काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...