सीवान, मई 26 -- सिसवन। प्रखंड के चैनपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव में सात साल के बालक से उसके पड़ोसी ने ही दुराचार किया है। इस मामले में आरोपित की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है। इस संबंध में रविवार को चैनपुर ओपी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पीड़ित बालक की मां के आवेदन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में बालक की मां ने बताया है कि बगल में शादी थी, वहीं पर पड़ोसी युवक बच्चे को ले गया और एक रूम का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुराचार किया। काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए। गांव में खोजबीन के बाद बच्चा रोता हुआ अपने परिजन को घटना बताया। बच्चे को लेकर सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए , जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया। .

हिंदी हिन्दुस्तान की स...