लखनऊ, अक्टूबर 4 -- माता-पिता दोनों का पहले से ही बना है पासपोर्ट चार साल के पुत्र के लिए तत्काल पासपोर्ट का किया था आवेदन लखनऊ, प्रमुख संवाददाता तत्काल पासपोर्ट में भी पहले पुलिस सत्यापन, ऊपर से वह भी चार साल के बच्चे का। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं, पासपोर्ट कार्यालय के अनुसार कोई दस्तावेज कम होने पर ही पुलिस रिपोर्ट मांगने का नियम है। इस मामले में सभी दस्तावेज जमा नहीं हुए थे। पूर्व पार्षद शोएब अहमद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि उनकी बेटी खुशबू समन ने अपने चार वर्षीय पुत्र आलियान का तत्काल पासपोर्ट आवेदन 29 सितम्बर को किया था। आवेदन संख्या एलके 3065914609225 के क्रम में उन्होंने एक अक्तूबर को रतन स्क्वॉयर में सभी औपचारिकताएं भी पूरी की थीं। बावजूद इसके तत्काल आवेदन में भी सामान्य की तरह पुलिस सत्यापन के लिए भेज दिया ...