हापुड़, फरवरी 18 -- सरस्वती इन्सटीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस अस्पताल ने बच्चे के टयूमर का सफल ऑपरेशन किया। परिजन ने चिकित्सकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। डा. अविनाश कुमार ने बताया कि बीते 5 फरवरी को गांव बिधेपुर निवासी 13 वर्षीय बच्चे के परिजन परामर्श लेने के लिए आए थे। जिसकी जांच करने पर पता चला कि लार की ग्रंथि में पिछले 4 महीने से टयूमर था। उन्होंने बताया कि सर्जरी में चेहरे की मांस-पेशियों में चलने वाली नस का नुकसान होना एक बड़ा खतरा है। बीते 12 फरवरी को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान चेहरे की नस को ट्यूमर से अलग कर दिया। जिससे मरीज के परिजन ने प्रशंसा की। इस सफल ऑपरेशन पर संस्था के चेयरमैन डॉक्टर जे रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्या डॉक्टर आरके सेहगल, डॉक्टर राजेश भाटिया, डॉक्टर जेके गोयल आ...