नई दिल्ली, फरवरी 7 -- यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर पिछले साल बेटे के पैरेंट्स बने हैं। बेबी के होने के बाद से यामी ब्रेक पर थीं और अब वह धूम-धाम फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। दोनों के बेटे का नाम वेदाविद है और अब एक्ट्रेस ने बेटे को लेकर बात की है।क्या बदली लाइफ न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में यामी ने कहा, 'मुझे लगता है जब आप मां बनते हैं और ये दोनों पैरेंट्स के लिए है, लेकिन मां के लिए स्पेशयली, आपकी पूरी लाइफ बदल जाती है। चाहे आपने कितना काम किया हो, लेकिन यह लाइफ अलग होती है जिसके लिए आप कभी तैयार नहीं होते हो। जाहिर सी बात है आप खुश होते हो, आपको लगता है कि आप वर्ल्ड के टॉप पर हो, यह सबसे बड़े आशीर्वाद है क्योंकि यह लाइफ की सबसे जरूरी चीज है।' यामी ने आगे कहा, 'आप नर्वस होते हो, कई चीजें होती हैं, वो बड़ी आंखें आपको देख रही होती हैं...