हरिद्वार, अप्रैल 19 -- कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में घर में घुसकर दो आरोपियों ने डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास किया। बहन के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर के बाल काट दिए। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक घटना शुक्रवार की बताई गई है। मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट क्षेत्र के ग्राम डालीसेरा घिंघरानी निवासी डंबर सिंह ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह शनि चौक जगजीतपुर में एक मकान में पिछले तीन माह से किराए पर रह रहे हैं। वह जगजीतपुर अड्डे पर ठेली लगाने का काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...