मधुबनी, अक्टूबर 13 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित गोट बरही गांव में शनिवार की रात खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। स्व. राजी महतो के घर बच्चे की छठीयार के अवसर पर घर परिवार और ग्रामीण डीजे की धुन पर खुशी मना रहे थे। पूरा मोहल्ला खुशी में सराबोर रहा। अगले दिन शिव चर्चा और साधु-संतों के भंडारे की तैयारी जोरों पर चल रही थी। इसी बीच बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि बच्चे ने दम तोड़ दिया। खुशियों के बीच हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा माहौल गमगीन हो गया। गांव में सन्नाटा पसर गया और जश्न की तैयारी शोक में डूब गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...