मधेपुरा, फरवरी 19 -- बच्चे की मौत मामले की जांच को टीम गठित मीरगंज चौक के नर्सिंग होम में सोमवार को हुआ था हंगामा परिजनों ने नर्सिंग होम संचाक पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप जांच रिपोर्ट के आधार पर नर्सिंग होम के खिलाफ होगी कार्रवाई मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मीरगंज चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोप सत्य पाए जाने पर नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना बढ़ गयी है। मालूम हो कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के झखरन प्रतापनगर निवासी नीतीश कुमार की गर्भवती पत्नी रूमवती कुमारी अपने मायके रहटा गांव में रह रही थी। लेबर पेन होने पर झू...