बिजनौर, सितम्बर 1 -- कोतवाली देहात। एक छह वर्षीय बच्चे की मौत के बाद नोडल अधिकारी ने क्लिनिक सील कर दिया।नोडल अधिकारी के अनुसार आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी के मोहल्ला जमालपुर निवासी वाजिद का 6 वर्षीय पुत्र सुफियान नजला जुकाम से पीड़ित था।सुफियान की दादी इलाज के लिए उसे गांव के डॉक्टर नवनीत के पास ले गई। आरोप है कि झोलाछाप चिकित्सक नवनीत ने सुफियान के इंजेक्शन लगा दिया इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर एकत्र हो गए। मामले की जानकारी नगीना तहसील के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद देशवाल को दी गई। डॉक्टर प्रमोद देशवाल ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक डॉक्टर नवनीत का क्लीनिक सील कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव क...