नई दिल्ली, जुलाई 22 -- आज दुनियाभर में वर्ल्ड ब्रेन डे 2025 मनाया जा रहा है। विश्व मस्तिष्क दिवस 2025 मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के बीच मस्तिष्क से जुड़े रोगों और दिमागी सेहत को अच्छा बनाए रखने के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाना है। ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों के दिमाग को तेज बनाए रखने के लिए उनकी डाइट में बादाम और अखरोट को शामिल करते हैं। बावजूद इसके बच्चों की रोजमर्रा की खान-पान की कुछ आदतें उनके दिमाग पर बुरा असर डालकर उनकी याददाश्त को कमजोर बना रही होती है। आज विश्व मस्तिष्क दिवस के खास मौके पर आइए जानते हैं 5 ऐसे फू्ड्स के बारे में, जिनका नियमित सेवन बच्चों की दिमागी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।बच्चों की दिमागी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं ये 5 फूड्सपैकेट फूड्स आजकल चिप्स, नूडल्स, ड्रिंक्स, कुकीज और स्नैक्स जैसे कई पैकेट फ...