लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी कुलीप वर्मा के 15 वर्षीय पुत्र अंशू की अचानक तबीत खराब होने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन बच्चे की अचानक मौत से आहत हैं। उन्होंने बच्चे की मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक अंशू के मामा कमलेश ने बताया कि अंशू स्कूल गया था। अचानक पेट में दर्द होने लगी। अंशू को इलाज के लिए सीचएसी गोला ले जाया गया। यहां से डाक्टरो ने अंशू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अंशू की मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण जानने के लिए बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...