नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। केशवपुरम इलाके में रविवार रात कुकर्म के लिए पांच साल के बच्चे का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय गोविंद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ वर्ष 2022 में भी मॉडल टाउन थाने में कुकर्म का केस दर्ज हो चुका है। बच्चा लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने घर के आगे खेल रहा था। इसी दौरान गोविंद वहां से गुजरा। उसने टॉफी का लालच देकर जबरदस्ती बच्चे को गोद में उठा लिया और भागने लगा। बच्चे के रोने पर राहगीरों ने गोविंद को रोका, तो उसने खुद को बच्चे का चाचा बताया। इसी बीच शक होने पर लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मियों ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुकर्म की नीयत से बच्चे को लेकर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...