कोडरमा, फरवरी 28 -- कोडरमा, संवाददाता। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त बहेरवाटांड़ निवासी तमन्ना प्रवीण ने अपने चार वर्षीय पुत्र अली हसन का अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नवादा निवासी महताब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में महिला तमन्ना ने महताब पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया कि वह पिछले चार साल से अपने पिता खुर्शीद आलम के पास मायके में रह रही हूं। पिछले 20 फरवरी को मेरा भाई मुस्कान आलम अपनी बाइक से मेरे बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान उसके फोन आ जाने के कारण वह किसी से मोबाइल पर बात करने लगा। तभी महताब, पिता-निसार अहमद और ज्योदिन मियां, पिता- सकुर शाह दोनों भदौनी ,जिला नवादा निवासी ने मेरे बेटे का मुंह बंद कर,गोद में लेकर जलवाबाद की...