नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले इलेक्ट्रीशियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी नौ वर्षीय बेटी को घर में बंद करके छेड़खानी की गई है। महिला के अनुसार 11 नवंबर को वह जॉब पर चली गई थीं और बड़ी बेटी को किसी काम से स्कूल जाना पड़ा था। घर पर उनकी नौ वर्षीय बेटी अकेली थी। उनसे पड़ोस वाले फ्लैट में मरम्मत का काम चल रहा है। दोपहर में वहां काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन मुन्नालाल ने उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया और बेटी से पानी मांगा। बेटी फ्लैट का दरवाजा खोलकर पानी लेने चली गई...