बुलंदशहर, जुलाई 10 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला को गांव के ही दो युवक अगवा करके ले गए। पीड़िता के पति ने दो आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बता दें कि गत दो जुलाई की दोपहर 22 वर्षीय महिला अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ जा रही थी। रास्ते से गांव निवासी दो युवक महिला को रस्ते से ही अगवा करके ले गए। पीड़िता के पति ने पहले अज्ञात में एफआईआर दर्ज कराई थी। फिर बुधवार में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। तहरीर के बाद आरोपियों ने पीड़ित को उसकी अबोध बच्ची को लौटा दिया है। लेकिन पत्नी अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...