रायबरेली, सितम्बर 24 -- शिवगढ़। घर में कपड़े बदल रही बच्ची को साँप ने डस लिया, परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया। डाक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया राजा का पुरवा मजरे दहिगवा की रहने वाली नैन्सी 8 वर्ष स्कूल से आयी और घर के कमरे में कपड़े बदलने लगी। इसी बीच बेड के नीचे बैठे साँप ने उसके पैर में काट लिया। चीख पुकार पर दौड़े परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया। कहा अब वह खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...