शाहजहांपुर, मार्च 6 -- शाहजहांपुर। जलालाबाद से अपहरण की गई चार साल की बच्ची को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर बुधवार रात उसके परिजनों को सौंप दिया। 18 घंटे बाद अपनी बच्ची को देखकर पिता अंकित और मां नीलम की आंख भर आई। दोनों बच्ची को सीने से लगाकर खूब रोए। वहीं, मां उसे अपने सीने से लगाकर बार बार उसे दुलार करती रही। उसकी नजर उतारी। बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस धन्यवाद दिया। जलालाबाद से चार साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। उस समय पुलिस के खाली थे। केवल उस गाड़ी की जानकारी थी जिससे बच्ची का अपहरण किया गया था। केवल गाड़ी के आसरे पुलिस ही पानीपत के अपहरणकर्ताओं के पास पहुंच गई। पुलिस पानीपत के दो अपहरणकर्ता जाऊल खां और उनकी पत्नी हसीन निवासी सेक्टर 29 कृष्णा गार्डन गली नं0 03 कमल कालोनी थाना चांदनी बाग जिला पानीपत के पास बच्ची...