गिरडीह, मई 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। तीन वर्षीया बच्ची के साथ एक महिला तीन दिनों से गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी मां-बेटी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मां व उसकी बेटी का सुराग नहीं मिलने पर सोमवार को उसके परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है। यह मामला मोतीलेदा पंचायत के एक बस्ती से जुड़ा हुआ है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे 25 वर्षीया महिला अपनी तीन वर्षीया बेटी को लेकर घर से निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। परिजन उन दोनों की खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं मिला। कहा कि स्थानीय स्तर पर दोनों का पता नहीं चलने के बाद सगे संबंधियों के यहां भी उन दोनों की खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा। इस घटना से परेशान परिजन बेंगाबाद पुलिस को आवेदन देकर इस मामले ...