रुडकी, अगस्त 2 -- शनिवार सुबह तीन वर्षीय बच्ची सड़क पर अकेली रोती हुईं घूमती दिखाई दी। तभी ग्रामीणों की सूचना पर भगवानपुर चेतक से सिपाही सुंदरलाल व रविंद्र राणा मौके पर पहुंचे। बच्ची को अपने साथ थाने ले आए। बच्ची से काफी देर तक जानकारी लेनी चाहिए। लेकिन वह कोई जानकारी नहीं दे पाई। तभी पुलिस कर्मियों में आसपास के लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी जुटाई। जिसमें बच्ची शाहपुर के एक परिवार की बताई गई। जिसके बाद पुलिस परिजनों से संपर्क करते हुए उन्हें थाने में बुलाया। वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बच्ची को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...