बेगुसराय, मई 12 -- मटिहानी। थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी निवासी कैलाश मिश्र के 6 वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी को बदमाशों नें गोली मारकर घायल कर दिया। परिजन घायल अवस्था मे बच्ची को इलाज के लिये सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस संबंध मे मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार नें बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जख्मी के पिता कैलाश यादव अपने घर के पीछे किसी ग्रामीण की मजदूरी पर भूसा भर रहे थे। उसी दौरान गांव का एक युवक आया और भूसा भरने से मना कर दिया। इससे दोनों में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते गोली चला दी। इसमें गोली कैलाश मिश्र की बच्ची को लग गयी। उन्होंने बताया कि जख्मी का इलाज जारी है। फर्द ब्यान आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...