गाजीपुर, सितम्बर 18 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के कोटिसा गांव में खेल-खेल में एक बच्ची के चलते ईंट महिला के सिर पर गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। गांव निवासी 45 वर्षीय निशा देवी पत्नी रामकृत यादव घर पर मौजूद थीं। इस बीच वहीं खेल रही एक नन्हीं बच्ची के हाथ से खड़ी ईंट निशा के सिर पर गिर गई। जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। सिर पर चोट लगने के परिजन परेशान हो गए और उसे फौरन लेकर सैदपुर सीएचसी आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...