दरभंगा, मार्च 8 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के घेरुख बजरंग बली मोड़ के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस घटना में मां-बेटी की मौत से अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे धेरुख के पास दरभंगा से बिरौल जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक मृतका का भाई विकास कुमार चला रहा था। विकास को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। मृतका के पति ने बताया कि वे दो अलग-अलग बाइक से बीमार बच्ची का इलाज बेनीपुर से कराकर अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रक पत्नी वाली बाइक को रौंदकर भागने लगा। ट्रक का पीछा कर जयंतीपुर में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने 12:30 बजे जयंतीपुर में सड़क ...