कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में आयाजित वार्षिक कार्यक्रम समय से पहले शुरू कराने से चार साल की बच्ची के परिजन उसका कार्यक्रम नहीं देख सके। इसकी शिकायत परिजनों के दर्ज कराने से नाराज स्कूल प्रबंधन ने चार साल की बच्ची को ही स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। मामले में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बाल कल्याण समिति में शिकायत दर्ज कराकर इसको बाल अपराध बताते हुए दोषी प्रधानाचार्य व प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बाल कल्याण समिति में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मांवर स्थित जैन वर्ल्ड स्कूल में एक नवंबर 2025 को वार्षिकोत्सव का आयोजन कियागया था। इसमें आयेाजन का समय शाम 4 बजे दर्शाया गया था। जबकि ...