नोएडा, जुलाई 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर तीन साल की मासूम बच्ची का फोटो वायरल कर दिया गया। कुछ लोग पिता को फोटो भेजकर मजाक बना रहे हैं। पीड़ित पिता की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि वह रविवार की सुबह बेटी को पार्क में घूमाने के लिए ले गए। इसी बीच वह पार्क के किनारे बेटी को लघुशंका कराने के बाद उसके कपड़े ठीक कर रहे थे। इसी दौरान सोसाइटी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बच्ची के कुछ फोटो खींच लिए और उन्हें सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया। इसके बाद सोसाइटी के लोग बच्ची के पिता को फोटो भेजकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सोसाइटी के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा ...