पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।तटवासी समाज न्यास ने इंडस टावर और आई इम्पैक्ट संस्था के संयुक्त सहयोग से जिले के दो प्रखंड पूर्णिया ईस्ट और कसबा में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत बाल दिवस के अवसर पर सभी शिक्षण केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समुदाय की बच्चियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई। साथ ही बच्चियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए। कार्यक्रम में उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बच्चियों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रोग्राम ऑफिसर हिमांशु शेखर, कार्यक्रम समन्वयक रोहित कुमार के साथ-साथ मयूरेश कुमार, खुशबू कुमारी, मो. हाशिम और सभी शिक्षिका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया...