बदायूं, जुलाई 23 -- मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब दो बच्चियों के अपहरण की अफवाह फैल गई। स्कूल से लौट रही बच्चियों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई। पुलिस जांच में मामला स्पष्ट हुआ और अफवाहों पर विराम लगा दिया गया। मामला कोतवाली इलाके के सैफुल्लागंज का है। यहां स्थित एक स्कूल से छुट्टी के बाद दो बच्चियां घर लौट रही थीं। इसी दौरान अफवाह फैल गई कि बाइक सवार दो युवकों ने बच्चियों को चॉकलेट देने का झांसा देकर जबरन बाइक पर बैठा लिया और अपहरण की कोशिश की। शोर मचने पर भीड़ जुट गई और आरोपित भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जांच की। बच्चियों के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वहीं मामले में इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि एक बच्ची अपनी सहेली के घर चली गई थी। इसी दौरान अ...