अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को जब सरकारी और निजी अस्पताल खुले तो ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। उमस और गर्मी ने लोगों की सेहत पर असर डाला है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग अधिक परेशान नजर आए। सरकारी अस्पतालों में बच्चा वार्ड फुल हो गए हैं। एक बेड पर दो बच्चे भर्ती करने पड़ रहे हैं। सोमवार को अस्पतालों में त्वचा संबंधी रोग, बुखार, सिर दर्द, उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायतें लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सुबह से ही मरीजों से खचाखच भर गई। मलखान सिंह जिला अस्पताल में लगभग 1800 मरीज देखे गए। बाल रोग विभाग में बच्चों की भीड़ विशेष रूप से अधिक रही। यही स्थिति दीनदयाल अस्पताल की रही। डॉक्टरों का कहना है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह मे...