नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अनुपम खेर और किरण खेर ने 1985 में शादी की थी। किरण की यह दूसरी शादी है। अनुपम से पहले किरण ने गौतम बैरी से शादी की थी और उस शादी से किरण के बेटे हैं सिकंदर। शादी के बाद अनुपम ने सिकंदर को अपने बेटे की तरह ही प्यार दिया है। सिकंदर ने अनुपम का सरनेम भी अपने नाम के आगे लगाया। शादी के 40 साल बाद अनुपम ने बताया कि उन्हें अब महसूस होता है कि उनका अपना बच्चा भी होना चाहिए। अनुपम ने यह भी बताया कि उनका और किरण का बच्चा क्यों नहीं हुआ।क्यों होती है कमी महसूस दरअसल, राज शमानी से बात करते हुए अनुपम ने बताया कि उनके और किरण का बच्चा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि किरण कंसीव नहीं कर पाईं। दरअसल, अनुपम से उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया कि उन्हें अपनी आंखों के सामने एक बच्चे को बड़ा होते न देख पाने के कारण उन्हें कुछ खालीपन लगता है। ...