रुद्रपुर, अगस्त 5 -- - सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, युवक ने कुछ देर के लिए बैठाया था बाइक पर - ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता था युवक, पुलिस ने चालान कर कथित आरोपी को छोड़ा रुद्रपुर, संवाददाता बच्चा चोरी का कथित आरोप लगाते हुए लोगों ने एक बाइक चालक को पीट दिया। पीड़ित युवक के अनुसार, वह घर आए मेहमानों के लिए दूध-चाय लेने निकला था और एक बच्चे को कुछ पल के लिए बाइक पर बैठाया था। तभी बच्चे के कथित अपहरण की अफवाह किसी ने उड़ा दी और भीड़ ने उसके साथ मारपीट की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। बाद में पुलिस ने युवक का चालान कर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम तीनपानी क्षेत्र में कथित तौर पर एक युवक के बच्चे को बाइक पर बैठाकर ले जाने की अफवाह से लोगों में हड़कंप मच गया। इससे गुस्साए लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। थ...