मिर्जापुर, मई 3 -- जिगना। थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव में शुक्रवार को चार बजे दिन में ग्रामीणों ने बच्चे के साथ जा रहे अधेड़ की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। सुमतिया गाँव में पांच वर्षीय बच्चे के साथ जिगना की ओर जा रहे अधेड़ को ग्रामीणों ने घेरकर बच्चे के बारे में पूछताछ किया तो वह हकलाते हुए नाम पता नहीं बता पाया। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने मोहनपुर गाँव में उसकी पिटाई कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के साथ साथ पकड़ा गया अधेड़ नाम पता बार बार बदल रहा था। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अधेड़ मंदबुद्धि का था। बच्चा उसी का था। उसे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...