फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- जीआरपी टूंडला ने बच्चा चोरी करने वाले एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनसे चोरी किए एक बच्चे को भी बरामद किया है। बताते चलें कि शनिवार को नगर के रेलवे स्टेशन से एक मूक बधिर महिला का बच्चा अचानक चोरी हो गया। जब इसकी जानकारी जीआरपी को मिली तो बच्चे की खोज शुरू की गई। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया। बच्चे को चुराकर ले जाने वाले पुरुष व महिला के रेलवे स्टेशन खुर्जा जंक्शन पर उतरने की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई। पुलिस ने बच्चे को बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम अभिषेक पुत्र चन्द्रपाल निवासी काजिमाबाद अतरौली अलीगढ़, आसिमा पुत्री मुस्तकीम निवासी जखीरा इन्द्रलोक मैट्रो पुल के पास पुरानी दिल्ली,...