सोनभद्र, अगस्त 24 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद तीन साल के बच्चे की चोरी करने के आरोप में शक्तिनगर पुलिस ने पीडित के दामाद को गिरफ्तार कर उससे बच्चा भी बरामद कर लिया है। ज्वालामुखी मंदिर के समीप रहने वाले मो. कोहिनूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीते 18 अगस्त को दोपहर करीब 12:00 बजे तीन वर्ष का पुत्र मो. कुबेर मंदिर के समीप खेलते खेलते अचानक कहीं गायब हो गया। आसपास खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला। दामाद पर शक होने की बात पीड़ित ने पुलिस से कही । हरकत में आई पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के साथ दामाद असफाक अली उर्फ़ मुन्ना को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...