हरिद्वार, सितम्बर 8 -- जिला महिला अस्पताल में रविवार की देर रात एक युवक के बच्चों को उठाने की कोशिश करने पर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले किया। घटना की जानकारी के अनुसार, युवक अचानक अस्पताल में आया और स्टाफ की तरह मरीजों और परिजनों से हालचाल पूछने लगा। अस्पताल के सीसीटीवी भी रात के समय बंद थे। इसी दौरान कुछ बच्चों को उठाने की कोशिश करने पर वहां मौजूद लोग उग्र हो गए और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। इधर स्थानीय लोग इस घटना से सहमे हुए हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में चौकसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...