नई दिल्ली, जून 28 -- शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने एक्ट्रेस के फैंस, दोस्त यार और परिवार को गहरा सदमा दे दिया है। एक्ट्रेस की मां और स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं। एक्ट्रेस ने बीती रात 42 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। फिलहाल डेथ के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी है। शेफाली के बारे में उनके दोस्त-यार लिख रहे हैं कि वो जिंदादिल इंसान थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं शेफाली को बच्चों से बहुत लगाव था और उन्होंने मां बनने की इच्छा जाहिर की थी। मां बनना चाहती थीं शेफाली शेफाली जरीवाला मां बनना चाहती थीं। उन्होंने पति पराग के साथ मिलकर बेटी को गोद लेने का मन बनाया था। ये ख्याल उन्हें बहुत छोटी उम्र से था। लेकिन बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया इतनी लं...