सीतापुर, जून 12 -- बिसवां। नाराज होकर घर से निकला नाबालिग एक हफ्ते बाद भी घर वापस नहीं आया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम भगवानपुर माफी निवासी नयूम खां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र मो शाद 20 मई सुबह अचानक कहीं चला गया। तभी से उसका कहीं पता नही चला। खोजबीन के बाद पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस से बेटे को खोजने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...