दरभंगा, जुलाई 22 -- बेनीपुर। मतदाता पुनरीक्षण प्रगति कार्य की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में डीएम कौशल कुमार ने की। बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में बारीकी से मृत, दोहरी, अनुपस्थित, प्लायन वोटरों को मतदाता सूची से विलोपित अनिवार्य है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में हुई मतदाता पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा की। बेनीपुर में 91 प्रतिशत जबकि अलनगर में 90 फीसदी कार्य हुआ है। घंटों चली समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने आरओ, एआरओ, बीएलओ, पर्यवेक्षक को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो वाटर अपने कागजात नहीं जमा किए हैं, उनसे दस्तावेज शीघ्र जमा करने के कार्य में तेजी लगे। बैठक में आरओ सह एसडीएम मनीष कुमार झा आरओ सह डीसीएलआर अविनाश कुमार एआरओ सह बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, एमओ रूपेश भारद्वाज, सीओ कुमार शिवम...