बेगुसराय, अप्रैल 22 -- मंझौल। मौसम में सुधार होने के साथ ही किसान बचे हुए गेहूं की कटनी दौनी में लग गए हैं। किसानों के अनुसार 5-10 फीसदी पछात गेहूं का कटनी दौनी जारी है। लगातार वर्षा के कारण गिरी हुई गेहूं की फसल को काटना किसानों के लिए चुनौती बना हुआ है। मजदूर एवं मशीन दोनों के द्वारा गेहूं की कटनी जारी है। मौसम अगर सूखा रहा तो एक सप्ताह में कटनी दौनी समाप्त हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...