संवाददाता, अक्टूबर 18 -- यूपी में बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां क्षेत्र के गांव के युवक ने पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि घर से ढाई लाख रुपए का सामान भी चोरी से अपने प्रेमी को दे दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी दस वर्ष पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव निवासी युवती से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। पीड़ित पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से मुरादाबाद में किराए के मकान में रहता है और दुकान चल रहा है। वह महीने में एक या दो बार अपनी बीवी बच्चों के पास आता है। आरोप है कि पिछले एक वर्ष से उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करने लगी। तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी के एक व्यक...