देवरिया, अक्टूबर 5 -- कपरवार। कपरवार-रुद्रपुर मार्ग स्थित कब्रिस्तान के निकट चर रही बकरी को शुक्रवार को एक अजगर ने दबोच लिया। उसकी आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बकरी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल न हो सके। सुबह करीब दस बजे मुस्लिम बस्ती निवासी नूरजहां की बकरी चर रही थी। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर अजगर ने उसे लपेट लिया। बकरी की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों पहुंचे तो शोर मचाकर अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पकड़ इतनी मजबूत थी कि बकरी को बचाया नहीं जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...