रांची, जुलाई 2 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत बचरा उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पंचायत मुखिया गुंजन कुमारी सिंह रहीं। उन्होंने जिला शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सौजन्य से 122 बच्चों के बीच बैग वितरित किए। बच्चों को बैग मिलने से उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके पर प्रधानाध्यापिका सुमित्रा कुमारी, समिति अध्यक्ष फैयाज अहमद, रसोइया मंजू देवी, पिंकी खातून समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने मुखिया की इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...