रांची, जून 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा बस्ती में स्थित बचरा उत्तरी पंचायत सचिवालय एवं बचरा मिडिल स्कूल परिसर में बुधवार 25 जून को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर झारखंड सरकार के निर्देश पर चतरा जिला समाहरणालय के सौजन्य से लगाया जा रहा है, जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दी जाएगी। शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन का आवेदन भी लिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने पंचायत के सभी लोगों से इस शिविर में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...