अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बचपन में डाली गईं भोजन की आदतें पूरे जीवन का स्वास्थ्य तय करती हैं। लेकिन, भागदौड़ भरी जिंदगी और त्वरित भोजन संस्कृति ने घर-घर में ओवरवेट जेनरेशन का खतरा बढ़ा दिया है। इसी को देखते हुए इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) ने देशभर में अभिभावक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में विशेषज्ञ माता-पिता को शिशु आहार की सही पद्धति, संतुलित पोषण और उम्रानुसार भोजन योजना के बारे में जागरूक करेंगे, ताकि बच्चों में शुरुआत से ही स्वस्थ आदतें विकसित की जा सकें। आईएपी ने अभिभावकों के लिए विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य बचपन से ही बच्चों में सही पोषण की आदतें विकसित करना है। बदलती जीवनशैली, पैक्ड फूड और असंतुलित भोजन ने शिशुओं से लेकर किशोर उम्र तक ओवरवेट जेनरेशन का खतरा बढ़ा ...