सिमडेगा, अगस्त 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे हरे वस्त्र में पहुंचे थे। मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को हरे रंग के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह हरित दिवस है, जो आम तौर पर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। शिक्षकों ने बताया कि पृथ्वी की हरियाली पेड़ पौधे से होती है। बताया गया कि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते है। बच्चों ने ग्राीन डे के मौके पर एक से बढ़कर एक गीत संगीत पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...